ऐसे करें आवेदन-
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए https://janaushadhi.gov.in पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन को ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया (BPPI) के जनरल मैनेजर (A&F) के नाम से भेजना होगा। ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया का एड्रेस जन औषधि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। जन औषधि केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन https://janaushadhi.gov.inपर किया जा सकता है।
योजना का कौन उठा सकता है लाभ
- पहली कैटेगरी में कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर स्टोर खोल सकेगा।
- दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप को स्टोर खोलने का मौका मिलेगा।
- तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों द्वारा नॉमिनेट की गई एजेंसी होगी।
- दुकान खोलने के लिए 120 वर्गफुट एरिया में दुकान होनी जरूरी है।
ऐसे होगी आपकी इनकम
- जनऔषधि केंद्र से दवा बेचने पर मिलने वाले को 20% मार्जिन के अलावा हर महीने की बिक्री पर अलग से 15 फीसदी इंसेंटिव मिलेगा।
- इंसेंटिव की अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये प्रति माह होगी।
- इंसेंटिव तब तक मिलेगा, जब तक कि बिक्री 2.50 लाख रुपये पूरे न हो जाएं।
- जन औषधि केंद्र के जरिए महीने में जितनी दवाओं की बिक्री होगी, उसका 20 फीसदी कमीशन के रूप में मिलेगा।
- ट्रेड मार्जिन के अलावा सरकार मंथली सेल्स पर 15 फीसदी इंसेंटिव देगी, जो आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।