अपना बिजनेस शुरू करने के लिए MSME रजिस्ट्रेशन जरूरी
अपना बिजनेस शुरू करने के लिए MSME रजिस्ट्रेशन जरूरी
बिजनेस करने की चाह सबके मन में होती है। सभी चाहतेे हैं कि अपनी खुद की कंपनी की शुरुआत करें। लेकिन फिर लोगों को लगता है कि खुद का बिजनेस खोलने में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च हो जाएंगे। पर ऐसा नहीं है। आप कम पैसों में भी एक बढ़िया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अब तो सरकार भी पूरा सहयोग दे रही है। एमएसएमई सेक्टर यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सब्सिडी देने से लेकर लोन प्रदान करने तक, सरकार कई ऐसे कदम उठाती आई है जिससे लोगों को फायदा हो। सबसे पहले हम आपको बताते हैं क्या होता MSME...?
MSME क्या है?
एमएसएमई एक संस्था है। इसका लक्ष्य है, भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना। ये न केवल बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार के अनेक अवसर प्रदान करती है, बल्कि निर्यात के क्षेत्र में योगदान, निर्माण क्षेत्र को बढ़ाना और कच्चे माल, बुनियादी सामान आपूर्ति द्वारा बड़े उद्योगों को समर्थन भी प्रदान करती है। इसके अंतर्ग्रत माइक्रो या सूक्ष्म उद्योग, लघु उद्योग और मध्यम उद्योग आते हैं। यदि आप एमएसएमई में पंजीकरण कराते हैं, तो आपको अनेक लाभ मिलेंगे। जी हां, अगर आपके पास एमएसएमई पंजीकरण सर्टिफिकेट है तो ज्यादातर राज्य की सरकारें ऐसे लोगों को बिजली, कर और औद्योगिक सब्सिडी प्रदान करती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हें राज्य द्वारा विशेष रूप से बिक्री कर में छूट भी मिलती है।
एमएसएमई पंजीकरण के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
पैन कार्ड की फोटोकॉपी
आधार कार्ड की फोटोकॉपी (ऑप्शनल)
पासपोर्ट (ऑप्शनल)
ड्राइविंग लाइसेंस पहचान प्रमाणपत्र के रूप में मौजूद होना चाहिए
पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य
किराये की संपत्ति पर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो समझौता दस्तावेज ले जाना होगा
अच्छी बात ये है कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन पंजीकरण करते हैं,
तो इसके लिए सीधा लिंक http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx है। और यदि आप ऑफलाइन पंजीकरण करते हैं तो एमएसएमई ऑफिस में जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
अब बात करते हैं बिजनेस आइडिया की। आप जिस क्षेत्र में माहिर हैं उसमें इनवेस्ट करना लाभकारी होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ बिजनेस आइडिया, जो कम लागत में ज्यादा मुफादा दे सकते हैं।
फिटनेस सेंटर:
जिम आजकल सभी की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। कम लागत में फिटनेस सेंटर खोलना एक अच्छा विकल्प है। शुरूआत करने के लिए जरूरी है कि आप एक्सरसाइज करने की मशीने लगाएं। जिम भले छोटा क्यों न हो, अगर मशीने अच्छी हैं तो लोग इसमें आना पसंद करेंगे। एक अच्छा खासा जिम खोलने के लिए करीब 10 लाख रुपये की लागत आती है।
ट्रैवल एजेंसी:
कई लोगों को घूमने-फिरने का शौक होता है। उनके इसी शौक ने ट्रैवलिंग इंडस्ट्री में कई रोजगार पैदा किए हैं। ट्रैवल एजेंसी भी इसी का एक हिस्सा है। ग्राहक की जरूरत के हिसाब से ट्रैवल एजेंट्स टिकट से लेकर होटल बुकिंग्स, सभी करते हैं। बता दें, आप ट्रैवल एजेंसी को कम लागत में शुरू कर सकते हैं। एक बार बिजनस सेट
हो जाए, उसके बाद इससे अच्छी खासी आमदनी होती है।
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट शॉप
एक-दूसरे से मिलना जुलना तो लगा ही रहता है। ऐसे में गिफ्ट देने की प्रथा पुराने समय से चली आ रही हैं। आजकल लोग नए तरीके के गिफ्ट देना पसंद करते हैं। किसी की तस्वीर को कॉफी मग पर लगवाना हो या कोई फोटो टी-शर्ट पर छपवानी हो, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट शॉप को याद करते हैं। कुछ अलग गिफ्ट देने के लिए ये सबसे बढ़िया ऑप्शंस में से एक है। इसे शुरू करने के लिए प्रिंटिंग मशीन और रंगों की लागत आएगी। इसके बाद आप शर्ट ही नहीं, नोट भी छापने लगेंगे। यानी अच्छा मुनाफा मिलेगा।
ब्यूटी पार्लर
सजना-संवरना किसे पसंद नहीं। अब तो लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी अपने लुक्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं। ब्यूटी पार्लर आज आमदनी का बढ़िया माध्यम है। सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, पुरुषों के लिए खोले गए पार्लर भी अच्छी कमाई करते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर से जुड़ी कुछ मशीनें ला कर आप एक शानदार पार्लर खोल सकते हैं। इसकी शुरुआती लागत भी कम है और आमदनी जबरदस्त है।
टिफिन सर्विस
बाहर जाकर बच्चे सबसे ज्यादा मां के हाथ का खाना मिस करते हैं। पर उनके लिए कॉलेज और नौकरी के लिए अपने घरों से निकल कर दूसरे शहरों में रहना भी जरूरी है। ऐसे ज्यादातर बच्चे टिफिन सर्विस पर ही निर्भर होते हैं। टिफिन सर्विस के जरिए आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए आपको न ही ज्यादा लेबर की जरूरत पड़ेगी और न ही कोई भारी खर्च आएगा। आप आराम से घर बैठे अपना टिफिन सर्विस शुरू कर सकते हैं।
वेडिंग प्लानर
बैंड बाजा बारात मूवी आप सबने देखी ही होगी। इसमें रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा ने वेडिंग प्लानर की भूमिका निभाई थी। इस मूवी के बाद लोगों ने वेडिंग प्लानर के बिजनेस को बेहतर तरीके से समझा। इस बिजनेस में किसी तरह का कोई इनवेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है। केवल आपके पास शादी से जुड़ा काम करने वाले जैसे कि हलवाई, टेंट हाउस, फूल वाला, मिठाई वाले से अच्छे संबंध होने चाहिए। आप अपनी रचनात्मक सोच से इस बिजनेस को काफी आगे तक ले जा सकते हैं।
रियल एस्टेट एजेंट
घर खरीदना-बेचना हो या फिर मकान को किराये पर देना हो, इसके लिए हमेशा एक ब्रोकर / एजेंट की जरूरत पड़ती है। प्रॉपर्टी मार्केट में गिरावट के बावजूद यह बिजनेस मुनाफा दे सकता है। इसके लिए केवल आपको मकान मालिक से पहचान करनी होती है, ताकि आप बिजनेस शुरू कर सकें। आप इंटरनेट की मदद से भी इस तरह के बिजनेस की लीड्स ले सकते हैं। ऐसे में बिना कोई इनवेस्टमेंट किये आप अच्छा कमा सकते हैं।