स्मार्टफोन आज इंसान की जरूरतों का सबसे अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन कई बार यही स्मार्ट डिवाइस यूजर की प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा देते हैं। इसलिए नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद यूजर को कुछ जरूरी स्टेप्स हमेशा फॉलो करने चाहिए।
![]() |
Add caption |
इंस्टॉल करें जरूरी अपडेट
कई बार जरूरी फीचर या कम दाम होने की वजह से यूजर मार्केट में काफी पहले से उपलब्ध स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। लेकिन वो उस हैंडेसट को सामान्य एप के साथ ही ऑपरेट करते हैं। जबकि उस हैंडसेट के लिए कंपनी कई जरूरी ‘सिक्योरिटी बग’ जारी कर चुकी होती है। इस प्रकार के सिक्योरिटी बग को इंस्टॉल कर यूजर बेहतर प्राइवेसी का लाभ उठा सकते हैं।
बेहतर सिक्योरिटी सेटअप
विडोंज, मैक, एंड्रॉयड या आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस किसी भी डिवाइस पर काम करते हुए यूजर कई जरूरी डाटा या जानकारी वहां सेव रखते हैं। ऐसे में कोई भी अन्य यूजर आपके डिवाइस में दाखिल होकर जरूरी जानकारियों को चुरा सकता है। इसलिए न सिर्फ स्क्रीन बल्कि जरूरी फोल्डर को भी पिन लॉक या सीक्रेट पैटर्न के साथ सुरक्षित रखें।
विडोंज, मैक, एंड्रॉयड या आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस किसी भी डिवाइस पर काम करते हुए यूजर कई जरूरी डाटा या जानकारी वहां सेव रखते हैं। ऐसे में कोई भी अन्य यूजर आपके डिवाइस में दाखिल होकर जरूरी जानकारियों को चुरा सकता है। इसलिए न सिर्फ स्क्रीन बल्कि जरूरी फोल्डर को भी पिन लॉक या सीक्रेट पैटर्न के साथ सुरक्षित रखें।
नए डिवाइस पर ट्रांसफर करें सभी जरूरी फाइल
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए यूजर कई बार उसमें अपनी अहम जानकारियों को सेव कर लेते हैं। नया फोन खरीदने के बाद पुराने फोन से उस डाटा को नए डिवाइस पर ट्रांसफर करना न भूलें। साथ अपना जरूरी मल्टीमीडिया कंटेंट जैसे कि फोटो, वीडियो या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट पुराने फोन से पूरी तरह डिलीट कर दें।
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए यूजर कई बार उसमें अपनी अहम जानकारियों को सेव कर लेते हैं। नया फोन खरीदने के बाद पुराने फोन से उस डाटा को नए डिवाइस पर ट्रांसफर करना न भूलें। साथ अपना जरूरी मल्टीमीडिया कंटेंट जैसे कि फोटो, वीडियो या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट पुराने फोन से पूरी तरह डिलीट कर दें।
नए फोन पर बनाएं बैकअप
नए फोन को ऑपरेट करने से पहले फोन का बैक अप बनाना न भूलें। इससे भविष्य में किसी भी फाइल को डिलीट करने के बाद भी आप जरूरत पड़ने पर उसे हासिल कर सकेंगे। ध्यान रखें फोन को पहली बार ऑन करने पर गूगल अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर बैक अप बनाने का विकल्प देता है। साथ ही यूजर आई क्लाउड और गूगल ड्राइव जैसे ऑनलाइन स्टोरेज पर भी अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
नए फोन को ऑपरेट करने से पहले फोन का बैक अप बनाना न भूलें। इससे भविष्य में किसी भी फाइल को डिलीट करने के बाद भी आप जरूरत पड़ने पर उसे हासिल कर सकेंगे। ध्यान रखें फोन को पहली बार ऑन करने पर गूगल अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर बैक अप बनाने का विकल्प देता है। साथ ही यूजर आई क्लाउड और गूगल ड्राइव जैसे ऑनलाइन स्टोरेज पर भी अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।