क्या है इंटरनेट और सर्च इंजन
इंटरनेट ज्ञान और मनोरंजन का खजाना है पर आपको यह खजाना खोजना भी तो आना चाहिए। वर्ल्ड वाइड वेब (इंटरनेट) पर एक ही विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियों के असंख्य पेज भरे पड़े रहते है अगर आपको उनमें से अपने मतलब की जानकारी खोजने का तरीका ही मालूम न हो तो आपके लिए वो सब किस काम का है ना?मान लिया जाये कि जिस विषय की जानकारी की आपको आवश्यकता उस से सम्बंधित कुछ वेब-साइट्स आपको मालूम भी है , लेकिन यदि उन वेब-साइट्स पर आपके मतलब की जानकारी ना मिले जब आप क्या करेंगें ? इसी मुश्किल को आसान करता है इंटरनेट सर्च इंजन। इंटरनेट पर कुछ भी खोजते समय सर्च इंजन ही मदद करता है।
जिस भी विषय की जानकारी चाहते हैं , इंटरनेट सर्च इंजन टूल बार में उसका नाम टाइप करने के बाद एक क्लिक करते ही उस विषय से सम्बंधित बहुत से पेज खुल जाते है और इस तरह से आप जरूरत को आसानी से पूरा कर लेते है।
दरअसल सर्च इंजन एक ऐसा प्रोग्राम है , जो विभिन्न प्रोग्राम्स के तहत कार्य करता है और इंटरनेट पर उपलब्ध सभी वेब - साइट्स के लाखों -करोड़ों पेजों को अपने अंदर समेटे रहता है। यही नहीं इन पेजों की संख्या में दिन रात वृद्धि होती रहती है।
ये वेब आधारित एक ऐसी विशेष साइट है , जिसकी सहायता से आप किसी भी विषय पर एकत्रित की गई सूचनाओं को आसानी से पा लेते है। जब भी आप कभी सर्च इंजन पर कोई शब्द या वाक्य सर्च करते है तो
सर्च इंजन उस शब्द या वाक्य से सबंधित सभी पेजों की एक विस्तृत सूचि बना कर आपकी स्क्रीन पर दिखता है। जिनसे आप आवश्यकता के अनुसार जानकारी हासिल कर लेते है।
' गूगल ' , ' याहु ' , ' बिंग' जैसे कुछ सर्च इंजन है , जो आज दुनिया भर में प्रसिद्ध है , और रोजाना लाखों करोड़ों बार हिट किये जाते है। अपनी खोज को विशेष बनाने के लिए शब्दों के साथ +, * , _ , - जैसे चिन्हों का प्रयोग कर सकते है।